करीमुद्दीनपुर में आरएएफ व सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च

गाजीपुर। करीमुद्दीन पुर थाना क्षेत्र के गोडउर, हरदासपुर, दुबिहां व कमसडी गांव में पुलिस व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा रैपिड एक्शन फोर्स ने आचार संहिता के पालन में किसी अनहोनी के मद्देनजर ग्रामीणों को भयमुक्त होकर मतदान करने एवं असामाजिक तत्त्वों के दिल में धमक कायम करने हेतु रोड व गलियो मे फ्लैग मार्च किया.


यह फ्लैग मार्च असिस्टेंट कमांडर पीएन झा के नेतृत्व में निकाला गया. साथ में करीमुद्दीनपुर थाने के एसआई अशोक कुमार गुप्ता, एसआई अमरेन्द्र यादव व एसआई उमेश विश्वकर्मा ने जगह जगह रूककर कमजोर मतदाताओं को निडर होकर वोट डालने की अपील किए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’