पूर्व अध्यक्ष के घर रात्रि में कोतवाली पुलिस का छापा मचा हड़कंप

पूर्व अध्यक्ष के घर रात्रि में कोतवाली पुलिस का छापा मचा हड़कंप
बांसडीह , बलिया. नगर पंचायत निवासी पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के घर रात्रि में कोतवाली पुलिस के पहुँचने से हड़कम्प मच गया.

छापेमारी के तुरंत बाद नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने फेसबुक आईडी से पोस्ट कर पुलिस की कार्रवाई को राजनीतिक रूप से प्रेरित बता दिया. जिसके बाद इसे लेकर पूरे कस्बे में चर्चा का विषय बना रहा.

विगत तीन अप्रैल को बांसडीह ब्लाक के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशील सिंह के खिलाफ क्षेत्र पंचायत के धन के आहरण में अनियमितता का आरोप लगाकर एडीपीआरओ श्रवण सिंह द्वारा सुशील सिंह व एक सप्लायर फर्म के मालिक रंजय सिंह के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की विवेचना कर रही है.

इसी परिस्थिति में मंगलवार की आधी रात पुलिस टीम ने कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में ब्लाक प्रमुख के घर पर छापेमारी की तो इसे लेकर हलचल मच गई. पुलिस की कार्रवाई को पूर्व चैयरमैन सुनील सिंह बब्लू ने इसे असंवैधानिक और राजनीति से प्रेरित बताकर परेशान करने का आरोप लगाया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

कहा कि मैं नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहा हूं और यहां बिरोधी मुझे फंसाने के लिये तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.विधायक के इशारे पर बाँसडीह पुलिस परेशान कर रही है. इस प्रकरण को लेकर बुधवार को पूरे इलाके में इसकी चर्चा होती रही.
इस संबंध में इंस्पेक्टर बांसडीह योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की गई थी. जो कि गबन के मुकदमे में फरार चल रहे हैं. इसे किसी प्रकार की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताना निराधार है.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE