कोटेदारों की मनमानी के विरूद्ध डीएम को सौंपा पत्रक

बलिया। बांसडीह नगर पंचायत में राशनकार्ड धारकों को कम यूनिट राशन देने के साथ ही निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर राशन वितरण करना तथा शासन द्वारा निर्धारित मूल्य को कोटे की दुकान पर चस्पा न किए जाने को लेकर रविवार को युवा कांग्रेस सलेमपुर लोकसभा अध्यक्ष प्रतुल कुमार ओझा ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर शिकायत की है.

जिलाधिकारी को दिए पत्रक में बताया गया है कि बांसडीह नगर पंचायत में राशन कार्ड धारकों को निर्धारित यूनिट से कम यूनिट राशन वितरण के साथ ही कार्डधारकों से अधिक मूल्य राशन हेतु कोटेदारों द्वारा लिया जा रहा है. साथ ही कोटे की समस्त दुकानों पर निर्धारित रेट सूची भी नहीं चस्पा की गई है. इसके चलते कार्डधारक परेशान हैं. एवंउनका आर्थिक शोषण भी हो रहा है. प्रतुल कुमार ओझा ने बताया कि अगर नगर पंचायत के कार्ड धारकों को निर्धारित मूल्य पर राशन एवं पूरी यूनिट का राशन वितरण नहीं किया गया तो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता जिला पूर्ति कार्यालय का घेराव करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी आपूर्ति विभाग की होगी.

मालूम हो कि शनिवार को बलिया जिलाधिकारी कर्यालय पर नोटबन्दी के कारण आम जनता को हुई तकलीफों के विरोध में प्रतुल कुमार ओझा समेत कांग्रेसियों ने धरना दिया. साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’