रसड़ा (बलिया)। कोतवाली थाना क्षेत्र के कोप गांव में मंगलवार की रात में चोरों ने भैंस खोला और पिकअप पर लादकर भाग निकले. मामले की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दे दी है.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि गांव के सुरेन्द्र राम का परिवार मंगलवार की रात खाना खाकर सो रहा था. इसी बीच रात में पहुंचे पिकअप सवार चोरों ने खूंटे पर बंधी भैंस को खोल पिकअप पर लाद लिया. इसके बाद वे बगल में एक दूसरे की बंधी भैंस खोल ही रहे थे कि एक बच्ची की नींद खुल गई. उसके शोर मचाने पर चोर लदी भैंस को लेकर रास्ते में कांच का टुकड़ा फेंक भाग निकले. भैंस की अनुमानित कीमत 80 हजार रुपये बतायी जा रही है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.