


सुखपुरा,बलिया. किसान मजदूर शोषित असहाय गरीब संघ की एक बैठक क्षेत्र के अपायल ग्राम में महावीर मंदिर परिसर में हुई. किसान मजदूर संगठन द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई.
बैठक में कहा गया कि सरकार द्वारा बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत में खुला आमंत्रण दिया जा रहा है जिसका हम विरोध करते हैं. साथ ही जनपद के बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को तत्काल अहेतुक सहायता देने की मांग की गई.

इसी क्रम में राशन वितरण,आवास वितरण में हो रहे भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने एवं पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ दिलाने की मांग की गई.विजय ओझा,देवानन्द सिंह,सुदामा प्रसाद, विजय शंकर,लल्लन राम,काशीनाथ प्रजापति,शिवनाथ शर्मा,तेज नारायण, शिव बहादुर यादव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता पारसनाथ सिंह व संचालन रामप्रसाद ने किया.
(सुखपुरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)