रसड़ा (बलिया). मुरली वेलफेयर सोसायटी की सचिव एवं भाजपा नेत्री किरन सिंह ने कार्यकर्ताओ संग नगर सहित ग्रामीण अंचलों में कम्बल ओढ़ा कर राशन भी वितरित किया. नगर के मुसहर बस्ती, वार्ड नंबर 25 में, पानी टंकी रोड़, रसड़ा स्टेशन एवम सड़क मार्गो के किनारे सहित कई स्थानों पर असहायो गरीबों मजलूमों वृद्धा विधावाओ को कम्बल ओढ़ा कर राशन भी दिया.
भाजपा नेत्री किरन सिंह ने कहा कि गरीब व असहाय लोगो की सेवा से बढ़कर और कोई पुनीत कार्य नहीं है. उन्होंने जरूरतमंद व्यक्तियों को समय-समय पर मदद के लिए हम सबकोआगे आने का आह्वान किया. इस मौके पर भाजपा नेता प्रवीण सिंह, छोटू कनौजिया, पिन्टू अंसारी, गोलु सिंह, गोलु कनौजिया, आदि लोग उपस्थित रहे.
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट