


बैरिया (बलिया)। बैरिया थाना क्षेत्र के भरत छपरा गांव से प्रधान जी के मुखिया तक जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार व शनिवार की दरम्यानी रात श्रीकृष्ण यादव उर्फ मास्टर साहब की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है. घटनास्थल पर पुलिस को चार प्रयोग में लाए कारतूस के खोखे मिले हैं.
लोगों का कहना है कि रानीगंज बाजार में जयप्रकाश यादव की दुकान से रात 8:30 बजे के लगभग मास्टर साहब अपने परमहंस दास जी की मठिया जाने के लिए चले थे. रात में 9:00 बजे के लगभग कुछ लोग गोली चलने की आवाज भी सुने थे, लेकिन उस समय लोगों को समझ में नहीं आया. सुबह जब लोग शौच के लिए निकले तो वहां पर बीच रास्ते पर पड़ी हुई लाश को देखकर गांव में आकर हल्ला किए.

इसे भी पढ़ें – श्रीकृष्ण यादव हत्याकांड – रात साढ़े नौ बजे के करीब धमाके की आवाज हुई थी
इसे भी पढ़ें – भांजे की माने तो रंजिशन की गई श्रीकृष्ण यादव की हत्या
पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद घटनास्थल पर एसएचओ केके तिवारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. डॉग स्क्वायड की टीम समेत क्षेत्राधिकारी की भी आने की सूचना है. मालूम ह कि श्रीकृष्ण यादव पुत्र स्व. सरजू यादव बिहार के सिवान जिले के मूल निवासी थे. वे परहंस दास की मठिया पर बचपन से ही रहते थे. वे तीन बार पंचायत चुनाव प्रधान पद के लिए लड़े थे. संयोगवश तीनों बार हार गए थे.