खेजुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी

बलिया। खेजुरी पुलिस ने क्षेत्र में गड़वार थाना क्षेत्र के अरइपुर निवासी घुरी नट को कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर चालान कर दिया है. बृहस्पतिवार की शाम इलाके के बेलौन मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान एसएचओ पीके चौधरी को करम्बर में शातिर चोर के होने की सूचना मिली.
पुलिस ने तत्परता दिखते हुए बरभनी की तरफ से करम्बर आते समय चोर को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने पूर्व में की गई चोरी के सामानों को एक बंद पड़े भट्ठे में छुपा कर रखे दो डीजल इंजन, दो मोटर, तीन टुल्लू पम्प और एक बैट्री को बरामद करा दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’