बलिया। खोरीपाकर गांव के सामने मारुति कार की चपेट में आऩे से साइकिल सवार पिता-पुत्र जख्मी हो गए.
बताया जाता है कि खोरीपाकर गांव के सामने मारुती कार की चपेट में आने से साइकिल सवार जीउत खरवार व उनका 4 वर्षीय पुत्र घायल हो गया. जीउत निवासी नसीराबाद अपने 4 वर्षीय बच्चे के साथ शहर की तरफ जा रहे थे. उधर, शहर की तरफ से तेज गति से आ रही कार सामने सड़क में गड्ढा देख बचने की कोशिश में साइकिल में टक्कर मार दी. वैसे टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार साइकिल को बाईं तरफ टक्कर मारने के बाद सीधे सड़क से नीचे चली गई. घायल साइकिल सवारों को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया.