बलिया। सोमवार को चन्द्रशेखर उद्यान में खरवार जनजाति कल्याण समिति के तत्वावधान में खरवारों की एक बैठक आहूत की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर खरवार ने किया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार खरवार ने कहां कि रेकुआं नसीरपुर के प्रधान गुड्डू खरवार पर जो आरोप लगाया गया है, वह निराधार है. सिर्फ खरवार समाज के प्रधान को प्रताड़ित करने के लिए यह किया गया है. जैसा कि पहले से बताया जा रहा है कि कमकर कोई जाति नहीं है. काम करने की वजह से कमकर कहे जाते हैं. अगर इसका अविलम्ब निवारण नहीं हुआ तो खरवार समाज के लोग आन्दोलन करेंगे तथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री तक करेंगे.
बैठक में मुख्य रूप से रेकुआं प्रधान गुड्डू खरवार, ककासों प्रधान जितेन्द्र खरवार, शिवपूजन खरवार, तारकेश्वर खरवार, अनिल खरवार, प्रियेश खरवार और सैकड़ो खरवार समाज के लोग तथा सारे प्रधान एवं वीडीसी उपस्थित रहे तथा संचालन जिला मंत्री दिलीप खरवार ने किया.