
बैरिया : बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान परस्त कहा. विधायक ने कहा कि एनआरसी का विरोध केजरीवाल मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के लोग बाहर हो जाएंगे तो दिल्ली का विकास रुक जाएगा. सात समुंदर पार बसे मारीशस, त्रिडीनाड-टबैको, सिंगापुर जैसे कई देश पूर्वांचल के लोगों के परिश्रम से विकसित हुए हैं.
विधायक शुक्रवार को चांददियर में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने केजरीवाल को मतलबी इंसान बताया. उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के आंदोलन के बूते सत्ता पाने वाले केजरीवाल ने अन्ना को धोखा दिया, कुमार विश्वास जैसे मित्र को छला और अब दिल्ली की जनता को छल रहा है.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल का मकसद दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी मुसलमानों और अन्य मुस्लिम संगठनों का आगामी चुनाव में समर्थन पाना है. उनके विचार ममता बनर्जी से मेल खा रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव में पश्चिमी बंगाल से जिस तरह ममता बनर्जी का जाना तय है, उसी तरह दिल्ली की जनता केजरीवाल की विदाई का मन बना चुकी है.