कस्तूरबा बालिका विद्यालय में गंदगी का अम्बार, बीएसए की लग गई क्लास

बिल्थरारोड (बलिया)। मंगलवार को सीयर के आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर में गंदगी का अम्बार देख जिलाधिकारी बिफर पड़े. उन्होंने बीएसए की क्लास ले ली. जिलाधिकारी ने बीएसए सुबास चन्द गुप्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की चेतावनी भी दे डाली.

जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में समाज के सबसे गरीब बच्चे आते है. इनको कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. खाने की बस्तुए ब्रांडेड होनी चाहिए. ख़राब सामानों का प्रयोग नहीं होना चाहिए. एक हफ्ते में सुधार नहीं हुआ तो सभी जिम्मेदार जेल भेजे जाएंगे. उन्होंने कहा कि जब कस्बे के स्कूल का यह हाल है तो ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल का क्या हाल होगा. स्कूल में बच्चों का नामांकन कम होने पर भी नाराजगी जतायी. डीएम ने सांसद निधि से आरओ व विधायक निधि से सोलर लाइट लगवाने तथा ब्लाक से परिसर में इण्टर लॉकिंग कराने को कहा. साथ ही कक्षा में क्रॉस वेंटिलेशन के लिए रोशनदान बनवाने को कहा. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’