रसड़ा (बलिया)| नगरा मार्ग पर कमतैला गांव के समीप एक टेम्पो अनियन्त्रित होकर पलट गयी. टेम्पो में सवार दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कराया गया.
अठिलापुरा गांव से सवारी लेकर टेम्पो रसड़ा आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया. इस हादसे में कुछ सवारियों को मामूली चोटें आयी तथा दो सवारी अठिलापुरा निवासी चिन्ता सिंह (45) पत्नी सत्येन्द्र सिंह तथा इसी गांव निवासी प्रभुनाथ राम (55) गम्भीर रूप से घायल हो गए. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करवाया गया.