सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के काजीपुर गांव के नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी से भेंट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में अभिलेखों में खाद गड्ढा के रूप में दर्ज ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत की गई है. साथ ही कब्जा को हटवाने की मांग की गई है. प्रतिनिधिमंडल में रामू कुमार ,पारसनाथ, अनिल कुमार, रामेश्वर प्रसाद, अशोक ,संतोष कुमार आदि शामिल थे.