कबड्डी खिलाड़ी ने जिला कबड्डी संघ के सचिव पर लगाये गंभीर आरोप

news update ballia live headlines

नरहीं, बलिया. खेल संघ जनपद से विश्व स्तर तक खेलों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं. इन्हीं खेल संघों में कुछ ऐसे प्रशासक भी हुए जिन्होंने अपने त्याग, परिश्रम व दूरगामी सोच से खेलों की दुनिया में क्रान्तिकारी परिवर्तन ला दिए लेकिन जनपद के कबड्डी खिलाड़ियों की माने तो जिला कबड्डी संघ के सचिव क्षेत्रवाद व जातिवाद के साथ काम करने के आदी हैं .

ताजा घटना क्रम में कबड्डी संघ नरही के खिलाड़ी गुलशन पासवान ने सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह पर जिला कबड्डी चैम्पियनशिप के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है . खिलाड़ी ने इस सन्दर्भ में बांसडीह थाने में लिखित नामजद शिकायत भी की है . थानाध्यक्ष ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है .

 

खिलाड़ियों का कहना है कि प्रतियोगिता के दौरान मैच का वीडियो बनाने व गलत निर्णय पर आपत्ति करने पर सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह ने ना केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि पीटा भी गया . खिलाड़ियों ने इसकी लिखित शिकायत खेल मंत्री से भी कई है . जहां से उन्हें मामले की जांच कराते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया .

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE