
नरहीं, बलिया. खेल संघ जनपद से विश्व स्तर तक खेलों के विकास के लिए उत्तरदायी होते हैं. इन्हीं खेल संघों में कुछ ऐसे प्रशासक भी हुए जिन्होंने अपने त्याग, परिश्रम व दूरगामी सोच से खेलों की दुनिया में क्रान्तिकारी परिवर्तन ला दिए लेकिन जनपद के कबड्डी खिलाड़ियों की माने तो जिला कबड्डी संघ के सचिव क्षेत्रवाद व जातिवाद के साथ काम करने के आदी हैं .
ताजा घटना क्रम में कबड्डी संघ नरही के खिलाड़ी गुलशन पासवान ने सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह पर जिला कबड्डी चैम्पियनशिप के दौरान जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है . खिलाड़ी ने इस सन्दर्भ में बांसडीह थाने में लिखित नामजद शिकायत भी की है . थानाध्यक्ष ने न्यायोचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है .
खिलाड़ियों का कहना है कि प्रतियोगिता के दौरान मैच का वीडियो बनाने व गलत निर्णय पर आपत्ति करने पर सचिव पंकज सिंह व निर्णायक अजीत सिंह ने ना केवल जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया, बल्कि पीटा भी गया . खिलाड़ियों ने इसकी लिखित शिकायत खेल मंत्री से भी कई है . जहां से उन्हें मामले की जांच कराते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया .
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE