रसड़ा में न्यायिक कार्य बहिष्कार सातवें दिन भी

रसड़ा (बलिया) | स्थानीय तहसील पर सोमवार को अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य का बहिष्कार सातवे दिन भी जारी रहा. एक हफ्ते से अधिवक्ताओं के न्यायिक कार्य से विरत रहने से लोगो को भारी कठिनाइयों का सामना उठाना पड़ रहा है. सोमवार से चलाये जा रहे अधिवक्ताओं के आन्दोलन से अनेक लोग निराश होकर बैरंग घर लौट गए.

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने चेताया की प्रकरण को जांचकर मुकदमा वापस कर दोषी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती तब तक आन्दोलन जारी रहेगा. बताया की सरायभारती निवासी प्रधान पति रामराज उर्फ़ मोहन सिंह ने गांव के ही रामबृक्ष सिंह के नाम कूट रचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी ढंग से अपना नाम रसड़ा अन्दर में बढ़वा लिये है. विधि विरुद्ध तरीके से अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ सिंह सहित 19 लोगो पर मुकदमा दर्ज कराया है. 31 मार्च को अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सबूत सौपा तथा मांग किया की इस गम्भीर मामले को तत्काल निष्पक्ष जांच कर मुकदमा की कार्रवाई को समाप्त करते हुए दोषी प्रधान पति एवम उनके परिवार के लोगों पर मुकदमे दर्ज किए जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’