बैरिया: अमर शहीद श्री कौशल कुमार इंटर कालेज में शिक्षकों द्वारा सम्मानित किये जाने के मौके पर राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि विकास का सफर तो अभी शुरू हुआ है. भाजपा में मुझे काफी स्नेह-सम्मान मिल रहा है.उन्होंने स्नेह देने के लिए बलिया की जनता का आभार जताया.
समाजवादी पार्टी से भारतीय जनता पार्टी तक के सफर के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा रहा. उन्होंने कहा कि सफर तो अभी शुरू हुआ है.अभी बहुत कुछ करना है. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिर्फ बैरिया और बलिया क्षेत्र ही नहीं, पूरे पूर्वांचल में विकास का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं.
नीरज शेखर ने कहा चूंकि केंद्र और राज्य में अपनी पार्टी की सरकारें हैं, इसलिए काम और भी सहज हो गया है. क्षेत्र के विकास के लिए बलिया और गाजीपुर के वरिष्ठ नेताओं के सहयोग से मिलकर काम किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर वह विपक्ष से भी सहयोग का आग्रह करेंगे.
बैरिया के युवाओ की उम्मीद के सवाल पर सांसद ने कहा कि युवाओं को नौकरी की अपेक्षा रहती है. नौकरी के लिए उन्हें दूर-दराज जाना पड़ता है. हमारा प्रयास होगा कि नौकरी के लिए क्षेत्र के युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़े. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसे महसूस करते हुए इसके लिए काम कर रहे हैं .