बलिया। जिलाधिकारी गोविन्द राजू एनएस ने कहा कि शासन की नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों को आम जनता तक पहुंचाने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है. बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में वे पत्रकारों से रू-ब-रू थे.
इसे भी पढ़ें –पंचायत उप चुनाव के लिए आठ निर्वाचन अधिकारी नियुक्त
उन्होंने मीडिया की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के आंख और कान होते हैं. सरकार की जो भी योजनाएं है, उसकी जानकारी टीवी, अखबार आदि के जरिए ही आम जनता को होती है. इससे जनता उन योजनाओं का लाभ उठाती है. किसी योजना के क्रियान्वयन में कमी भी पत्रकारों के माध्यम से संज्ञान में आती है, तो उस कमी को भी दूर कराया जाता है.
इसे भी पढ़ें – गुगल मैप का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश
उन्होंने विशेष रूप से सरकार की महत्वाकांक्षी एवं प्रमुख योजनाओं की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबी उन्मूलन एवं सरकार की अन्य योजनाओं को पहुंचाने में जनपद के पत्रकारों की सराहना की. टीवी व अखबारों के माध्यम से सुदूर इलाकों के लोगों को रोजगार, भर्तियां, बागवानी, स्वास्थ्य टिप्स, खेती के टिप्स आदि की जानकारी मिलती है. यह भी कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं उसका समय से निराकरण होता रहेगा. उन्होंने पत्रकारों से संवाद बनाये रखने पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें – जिले में नदियों का जलस्तर