सहतवार(बलिया)। क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार विनोद पाण्डेय के बाबा केदार पाण्डेय 84 वर्ष का मंगलवार की सुबह 11 बजे के करीब अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार थे. उनके निधन की खबर सुनते ही नगर पंचायत सहित आस पास के क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गया. शोक संतप्त परिवार के लोगो को सन्तावना देने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. उनका अन्तिम संस्कार पचरुखिये गंगा तट किया गया. मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र लल्लन पाण्डेय (शाखा प्रबन्धक एसबीआई, रसड़ा) ने दी.उमा शंकर पाठक, धीरेन्द्र सिह, पंचानन्द पाण्डेय, मधुसुदन पाण्डेय, राजप्रकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आशीष कुमार पाण्डेय, खड्ग बहादुर सिंह, सुनील पाण्डेय, कृपाशंकर सिंह, नरेन्द्रदेव उपाध्याय, बब्बू सिंह, अतुल सिंह आदि ने शोक संवेदना प्रकट की है.