रामगढ़(बलिया)। स्थानीय पत्रकार सुरेश मिश्र के छोटे भाई धर्मपाल मिश्र 37 वर्ष का देहांत गुजरात के बड़ोदरा में ब्रेंन हेमरेज होने की वजह से हो गया. शनिवार को शव घर पहुचते ही घर मे कोहराम मच गया. गांव के लोग इस घटना से शोक में डूबे हुए है. अपने पति का शव देख कर धर्मपाल मिश्र की पत्नी सोनी को जैसे काठ मार गया, वह बार बार अचेत हो जा रही थी. दो बेटे चार वर्षीय पुत्र अंश व दो वर्षीय आयुष लोगों को रोता बिलखता देख परेशान हैं. परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्रकार के भाई के आकस्मिक निधन की सूचना पर इलाके के समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक उनके घर पहुंचने लगे. धर्मपाल अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के लिए 13 दिसम्बर को गुजरात से घर आने वाले थे. इस बीच यह घटना हो गई. अंतिम संस्कार गंगापुर स्थित गंगा घाट पर किया गया. उनको मुखाग्नि बड़े भाई जगत मिश्र ने दिया. इस दौरान रविन्द्र मिश्र, हरेराम यादव, सुनील मिश्र, अनिल सिंह, देवेन्द्र तिवारी, सुमित सिंह, बसन्त सिन्हा, अयोध्या प्रसाद हिन्द, वीरेन्द्र नाथ मिश्र, मुखियाजी, सुनील पाण्डेय, सत्येंद्र पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, परमात्मा पांडेय, दिनेश कुँवर, गुप्तेश्वर सिंह, हाजी हुसैन, अमरजीत सिंह, सोनू गुप्ता, देवतानंद, हरेसर यादव आदि मौजूद रहे.