बलिया। पत्रकारिता समाज का आईना होती है और पत्रकार समाज का पथप्रदर्शक जो भी समाचार पत्र निकालते है, वे बधाई के पात्र है. ऐसे लोगों का उत्साहवर्द्धन किया जाना चाहिए.
उक्त बातें भोजपुर एकता हिन्दी साप्ताहिक के उद्घाटन समारोह में नगर मजिस्ट्रेट राम गोपाल सिंह ने कही. उन्होंनें कहा कि इसके प्रकाशन में लगे लोग बधाई के पात्र हैं और उनकी सराहना की जानी चाहिए. एक सादे समारोह में भोजपुर एकता की प्रतियों को लोगों ने हाथों-हाथ लिया और कहा कि भोजपुर एकता ने एक अच्छे साप्ताहिक की कमी पूरी कर दी.
इस अवसर पर गणमान्य लोगों के अलावा चिकित्सक शिक्षक, अधिवक्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे, सहायक सूचना निदेशक एके पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश सिंन्हा, अजय कुमार सिंह, शंकर सिंह, अशोक जी, मुश्ताक मंजर, असगर अली, पंकज, राधेश्याम, सोनू, राकेश आनन्द, बैजू प्रसाद, डॉ. एजाज बलिया के सर्वदमन जयसवाल, इब्राहिम उर्फ लेली आदि शामिल रहे. इस मौके पर भोजपुर एकता के सम्पादक राजेश कुमार ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया.