डीएम के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत के निर्देश पर रविवार को मुरली छपरा व गंगा उस पार नौरंगा, भुवाल छपरा में खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. कुल छह जगहों पर छापेमारी कर कुल 262 घन मीटर बालू जब्त किया गया. खनन अधिकारी डॉ. योगेंद्र भदौरिया के साथ एसडीएम अनिल चतुर्वेदी, सीओ जमेश कुमार के अलावा बैरिया, दोकटी व हल्दी थाने की पुलिस ने मिलकर यह संयुक्त कार्रवाई की.
खनन खनन अधिकारी भदोरिया ने बताया कि नौरंगा में 83 घन मी, भुवाल छपरा में 64 घन मी, भुवाल छपरा में ही कच्ची सड़क के किनारे 31 घनमीटर, पीपा पुल से पहले कच्ची रोड के किनारे 41 घनमीटर व बरगद के पेड़ के पास 21 घनमीटर बालू जब्त की गई. इसके अलावा मुरली छपरा में बंधे के पास टीम ने 22 घनमीटर बालू पकड़ सीज कर दिया.
खनन अधिकारी ने बैरिया थाने पर अपनी ओर से तहरीर देकर सभी जब्त बालू को अभिरक्षा में रखने को कहा है. थानाध्यक्ष बैरिया गगनराज सिंह, थानाध्यक्ष दोकटी दिग्विजय सिंह, खनन विभाग के जितेंद्र यादव आदि साथ थे.