जे एन सी यू के कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

JNCU Vice Chancellor did surprise inspection of examination centers

जे एन सी यू के कुलपति ने परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
विश्वविद्यालय परीक्षा को लगने लगी नकल की आंच

बलिया. जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बुधवार (24 मई) को विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और परीक्षा की शुचिता बनाए रखने को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया.
कुलपति ने स्वामीनाथ महाविद्यालय शहर पलिया, खड़सरा एवं कपिलदेव परमेश्वरी मेमोरियल महाविद्यालय, सुहवा, रतसर का दौरा किया.

आपने इन महाविद्यालयों की परीक्षा संचालन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया.इस दौरान कुलपति ने सी. सी. टी. वी. संचालन व नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था को देखकर आवश्यक दिशा -निर्देश भी प्रदान किये. कुलपति के साथ उड़ाका दल के संयोजक डाॅ. धीरेंद्र कुमार, सदस्य डाॅ. प्रवीण पायलट, डाॅ. प्रवीण नाथ यादव एवं डाॅ. रंजना मल्ल भी रहे.
सायंकाल की परीक्षा में उड़ाका दल के संयोजक डाॅ. अजय पाण्डेय, डाॅ. त्रिपुरारी ठाकुर, डाॅ. मनोज कुमार एवं डाॅ. संध्या की टीम ने सतीश चंद्र कालेज से सात और श्री मुरली मनोहर टाउन पी जी कालेज से दो विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’