चांदपुर नई बस्ती में झुलसी विवाहिता ने अस्पताल में दम तोड़ा

बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को लगभग सुबह 7 बजे  ग्राम सभा सिगही के चाँदपुर नयी बस्ती में स्टोव पर खाना बनाते समय झुलसी महिला का बलिया जिला अस्पताल में  इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. हादसे के वक्त महिला घर पर अकेली थी. उसकी मृत्यु की खबर सुनते ही घर वालों में कोहराम मच गया.

घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि ग्राम सभा सिगही के चाँदपुर नयी बस्ती निवासी लखी देवी (35) पत्नी मुन्ना पटेल बृहस्पतिवार की  सुबह बच्चों को नास्ता करवाकर स्कूल भेजकर खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक स्टोव से उसके कपड़े में आग पकड़ ली. वह चिल्लाने  लगी. आस पास के लोग दौड़कर आते तब तक महिला गम्भीर रूप से झुलस गयी थी. आस पास के लोगों ने एम्बुलेंस  से महिला को इलाज के  लिए बलिया भेज दिया. वहां इलाज के दौरान देर शाम महिला की मौत हो गयी. महिला की तीन छोटी छोटी बेटियां खुशी (12),| नन्दनी (9) व घुमी (5) हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’