बलिया। जल निगम निर्माण खंड के अवर अभियंता दीपक कुमार पाल (23) की मंगलवार को जहरीला पदार्थ खाने से हालत गम्भीर हो गयी. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी हालत गम्भीर देखते चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
बिहार राज्य के लालापुर, थाना-कुदरा, कैमूर निवासी दीपक कुमार पाल बलिया में तैनात है. मंगलवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में इन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया. परिजनों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया. घटना उनके आवास विकास कालोनी स्थित किराये के मकान की हैै जहां वह रहते थे.