डॉ. एके बंसल हत्याकांड: दिल्ली पुलिस ने फाइलों को खंगाला, हत्यारे अब भी पकड़ से बाहर
इलाहाबाद। दिवंगत डॉ. एके बंसल के करीबी धीरेन्द्र शरण को लेकर दिल्ली पुलिस रविवार को इलाहाबाद पहुंची और कीडगंज पुलिस के सहयोग से जीवन ज्योति अस्पताल में छापा मारा.
कर्मचारियों से पूछताछ की और महर्षि विश्वविद्यालय से सम्बंधित फाइलों को खंगाला. डॉ. एके बंसल समेत 9 लोगों के खिलाफ दिल्ली के मधुबन विहार थाने में फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज है. छापा मारने की खबर पाकर एसटीएफ भी पड़ताल के लिए पहुंच गई. इस छापेमारी से बंसल के करीबी लोगों में दहशत है. मालूम हो कि डॉ.बंसल की उन्हीं के अस्पताल जीवन ज्योति में कुछ दिन पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब से अब तक सिर्फ पड़ताल चल रही है, हत्यारे अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं.