भरौली (बलिया)। नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 पर जीप एवं ट्रैक्टर की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गयी.
सूत्रों के अनुसार सोमवार को सुबह तकरीबन 6 बजे ग्राम सभा सराय कोटा के पास जीप एवं ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जीप में सवार यात्रियों में चार लोग चोटिल हो गए. एक महिला ऊषा राजभर (40) गम्भीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुभाष यादव ने स्थिति को देखते हुए फौरन 108 एम्बुलेंस मंगवाया और गम्भीर रूप से घायल महिला को उपचार हेतु नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उक्त महिला की मौत हो गई. इसके बाद नरही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया.
दोनों वाहनों को चौकी में लाकर खड़ा कर दिया गया. ऊषा राजभर अपनी बहन के साथ गाजीपुर से एक जीप यूपी 60 एफ 1969 में सवार होकर अपनी मायके पिपराकला जा रही थी. इसी दौरान सराय कोटा के समीप ट्रैक्टर यूपी 60 वाई 0522 एवं जीप की भिड़ंत में उनकी मौत हो गई.