सीवान। जदयू नेता स्व. इ. सुरेंद्र पटेल के इकलौते 13 वर्षीय पुत्र राहुल के अपहरण के बाद हत्या करने की गुत्थी पुलिस करीब सुलझा लेने का दावा कर रही है. पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले मास्टर माइंड विक्की कुमार सिंह, पप्पू कुमार सिंह, अभिषेक कुमार सिंह तथा अभिनव कुमार सिंह गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार चारों युवक राहुल के दोस्त है. जिनके साथ राहुल हमेशा क्रिकेट खेलता था. परिजनों के अनुसार विक्की राहुल के गांव भीमपुर भी राहुल के साथ कई बार गया था. वह भीमपुर के बगल के गांव पिपरा का रहने वाला है.
घटना में शामिल चारों युवक शहर के पकड़ी तथा फतेपुर मोहल्ले में रहते थे. पुलिस कप्तान यह स्पष्ट कर चुके हैं कि फिरौती के लिए राहुल का अपहरण किया गया था. लेकिन घटना के बाद पुलिस के सक्रिय हो जाने के बाद पकड़े जाने की डर से उसके दोस्तों ने राहुल की हत्या कर दी.
पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार झा ने बताया कि विक्की तथा उसके दोस्त क्रिकेट में सट्टे भी खेलते थे. विक्की इस सट्टे में करीब पचास हजार से अधिक रुपये हार चुका था. पैसे की देनदारी को लेकर वह काफी दबाव में था. उन्होंने बताया कि पैसे हासिल करने के लिए विक्की ने अपने दोस्त राहुल के अपहरण की योजना बना डाली. पुलिस व परिजनों के अनुसार घटना में शामिल चारों युवक राहुल के दोस्त थे तथा उनका आना-जाना था. इस नजर से राहुल के परिवार की आर्थिक स्थिति की भी इनकी जानकारी होगी.
इन लोगों को अच्छी तरह से पता था कि पचास लाख की फिरौती की रकम नहीं मिल सकती है. इस परिस्थिति में पचास लाख की फिरौती की मांग गले नहीं उतर रहा है. यह जांच का विषय है कि कहीं हत्या का मामला तो नहीं है? इन चारों युवकों के पीछे कोई दूसरा तो नहीं है. जिसने चंद पैसों का लालच देकर घटना को अंजाम दिलवाया गया.