करेंट की जद में आए मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर

गाजीपुर। एक गांव के सिवान में शौच कर लौट रहे दो मजदूर रास्‍ते में 440 वोल्‍ट के करेंट की जद में आकर बुरी तरह झुलस गये. गांव वालों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह तार को डंडे के सहारे अलग किया तथा दोनों मजदूरों को घायलावस्‍था में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बाराचंवर पर उपचार के लिए पहुंचाया. जहां डॉक्‍टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है कि दोनों मजदूर बरेसर थाना क्षेत्र के ढोढहा रामपुर गांव निवासी विजयशंकर सिंह के यहां मकान की साफ-सफाई का कार्य करने के लिए आये थे. मुहम्‍मदाबाद थाना क्षेत्र के रजैला गांव के गंगा सागर व शंभू गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे खाना खाने के बाद गांव के सिवान में शौच के लिए गये थे. वापस लौटते समय अचानक 440 वोल्‍ट का करेंट छर्की में उतर जाने के कारण उसकी जद में आ गये, जिसमे गंगा सागर झुलस कर जमीन पर गिर पड़ा. उसे बचाने के लिए दौड़ते हुए शंभू भी छर्की के पास पहुंच गया. गंगासागर को बचाने के प्रयास में शंभू भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया.

इसे देखकर गांव वाले मौके पर पहुंच गये और उन्‍होने लकड़ी के डंडे से किसी तरह विद्युत तार को अलग किया तथा दोनों झुलसे मजदूरों को उपचार के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया. वहां डॉक्‍टरों ने गंगासागर को मृत घोषित कर दिया तथा शंभू को उपचार के भर्ती कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही बरेसर थानाध्‍यक्ष शमीम अहमद सिद्दीकी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना स्‍थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’