


जय्रकाशनगर (बलिया)। बीएसटी बांध पर बाबू के डेरा के सीध में बने रेगुलेटर के पास वाले नाले में शनिवार को एक युवक पानी हेलते समय काल के गाल में समा गया.
बताया जाता है कि दोकटी थाना क्षेत्र के खवासपुर ग्राम पंचायत अतर्गत बाबू के डेरा गांव निवासी विनोद कुमार यादव (24) पुत्र गौरीशंकर यादव अपने मनेशियों को नाला उस पार से लाने के लिए रेगुलेटर के पास जमा पानी हेल कर पार कर रहा था. इसी दौरान उसका पांव अथाह पानी में चला गया और वह डूबने लगा. आसपास के लोग उसकी सहायता के लिए पहुंचते, इससे पहले ही वह दम तोड़ चुका था. घटना के बाद दोकटी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उक्त युवक की मौत से गांव में गमगीन माहौल है.

एक तरह से अब यह स्थान भूतहा प्रतीत होने लगा है. यहां हर साल किसी न किसी की जान डूबने से जरूर जाती है. अभी तक यहां कुल मिलाकर आधा दर्जन लोगों की डूबने से मौत हो चुकी है.