रेवती नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए जयश्री पांडेय ने किया नामांकन
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को बांसडीह तहसील में चार नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सदस्य पदों के लिए केवल रेवती नगर पंचायत से ही पांच लोगों ने पर्चा दाखिल किया. बांसडीह, मनियर, सहतवार व रेवती में अध्यक्ष पद के लिये कुल 7 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई वहीं सदस्य पदो के कुल 57 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई.
तीसरे दिन रेवती नगर पंचायत की निर्वतमान अध्यक्ष जयश्री पाण्डेय ने तीन सेट में निर्दल प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया .वही रेवती नगर पंचायत से ही अध्यक्ष पद के लिये चार और नामांकन दाखिल हुए जिनमे मंजू देवी, सुनीता देवी, सुनैना देवी व गौतम ने किया.
रेवती में सदस्य पद के 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तथा 24 सदस्य पद के प्रत्याशियों ने पर्चे भी खरीदे. बांसडीह नगर पंचायत के सदस्य पदों के नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया तथा 11 प्रत्याशियों ने पर्चे भी खरीदे. सहतवार में अध्यक्ष पद के 4 व सदस्य के 8 फार्म की बिक्री हुई.
सदस्य पद के 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. मनियर में अध्यक्ष पद के एक व सदस्य पद के लिये 14 फार्मों की बिक्री हुई.
रेवती नगर पंचायत से भारी भरकम जुलूस के साथ तहसील पंहुची रेवती की निवर्तमान चेयरमैन जयश्री पाण्डेय ने गाजे बाजे व जनसमूह के साथ नामांकन दाखिल करने अपने अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पाण्डेय के साथ नामांकन दाखिल किया.
बांसडीह से रवि शंकर पांडे की रिपोर्ट