01-0 की जीत के साथ भोजपुर ने कटाया सेमीफाइनल का टिकट
नरही. युवक संघ नरही के तत्वावधान में नरही खेल मैदान पर आयोजित ‘जय बाबू राय बाबा फुटबॉल प्रतियोगिता’ के दूसरे मुकाबले में भोजपुर (बिहार) ने रेवतीपुर (गाजीपुर) को अत्यंत संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया. तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के स्वैग कमेटी के चेयरमैन पवन कुमार राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. विशिष्ट अतिथि की भूमिका में वंश नारायण राय उपस्थित रहे.
बुधवार को खेले गए तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले का पहला और एकमात्र गोल भोजपुर के मोइन खान ने मैच के 20वे मिनट में किया. इसके बाद रेवतीपुर के खिलाड़ियों ने इस बढ़त को कम करने के लिए कई बेहतरीन प्रयास किए, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए. मैच समापन पर भोजपुर एक गोल के अंतर से विजेता रहे. निर्णायक की भूमिका राजू कुमार, चंद्रकांत राय एवम अंकित कुमार ने निभाई.
प्रतियोगिता का चौथा और आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबला 27 जनवरी दिन शुक्रवार को मेजबान नरही और रक्सहा (गाजीपुर) के मध्य खेला जाएगा . प्रतियोगिता का संचालन नीरज राय एवम कमेंट्री मिथिलेश राय व पियूष राय ने किया . इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख समीर राय, ग्राम प्रधान रामनारायण पासवान, जितेंद्र राय, विनय राय, अम्बरीष तिवारी, अमरदेव राय, सौरभ समीर राय, शिवम राय, अजय राय, सत्यम राय, आदित्य सिंह, रजनीश राय, मोहित राय, अंकित राय, सुंदरम राय, प्रवीण राय, बिट्टू राम, आशीष राय, प्रियांशु राय, अग्निवेश राय, नीरज यादव, रोशन राय आदि उपस्थित रहे .
नरही से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट