नहीं रहे अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश पाण्डेय

बैरिया(बलिया)। ग्राम पचांयत गोविन्दपुर के तीन बार प्रधान रहे व राम नाथ पाठक इन्टर कालेज मुरारपट्टी के गणित के पूर्व प्रवक्ता कुछ समय से बीमार चल रहे थे. सरल स्वभाव व मृदुभाषी जगदीश पाण्डेय 84 वर्ष का निधन मंगलवार को उनके पैतृक आवास चरजपुरा मे हुआ. निधन की सूचना पर क्षेत्र के गणमान्य लोग अन्तिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े. बताया जाता है कि गणित विषय मे उन्हे महारथ हासिल थी. बताया यह भी जा रहा है कि निधन के दिन ही उनके भतीजे की बारात लौटी थी. खुशी का महौल उनके निधन से गम मे तब्दील हो गया. उनके तीन पुत्रों मे से बड़े पुत्र विनोद पाण्डेय ने गंगा नदी के सती घाट पर मुखाग्नि दिया. उनके निधन से शिक्षा जगत व समाज मे शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’