यहां नगदी नहीं, बैंक खाता खुलवाने के लिए धक्का मुक्की हो रही है

संतोष सिंह (कंट्रिब्यूटिंग एडिटर – बलिया लाइव) 

रसड़ा ( बलिया) | नोट बंदी से लोग जहां पैसा निकालने के लिये लाइन में खड़े हैं, वहीं क्षेत्र के एक ऐसा भी  जगह है, जहां लोग अपना खाता खुलवाने के लिये लाइन में लगकर शुक्रवार को धक्का मुक्की किए. जी हां, क्षेत्र के बस्ती चट्टी स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर. इन दिनों बस्ती चट्टी स्थित यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खुलवाने के लिये कड़ाके की ठण्ड में घंटों महिलाएं एवं पुरुष लाइन में लगे रहे. जिसमे विशेष तौर पर महिलाओं की लाइन लंबी लगी रही.

यूनियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र एक माह पूर्व ही खुला. खाता खुलवाने के लिये मची होड़ का प्रमुख कारण यह बताया जा रहा है कि जीरो बैलेंस पर खाता खुलवाइये और आप के खाते में मोदी जी की तरफ से दस लाख रुपये जमा होंगे. फिर क्या था, कल तक ग्राहक सेवा केन्द्र पर खाता खुलवाने के लिये लोगों का टोटा था, आज खाता खुलवाने के लिये कड़ाके की ठण्ड में भी लंबी लाइनें लगी रही. सवाल यह उठता है कि इस व्यवस्था में मोदी जी की डिजिटल इण्डिया तथा कैशलेश बनाने के सपनों पर सवालिया निशान खड़ा करता है. सबसे पहले सरकार सरकारी  योजनाओं को  जागरूक करे लोगों को,  क्योकि आज भी हमारी देश की जनता सरकार की अनेक योजनाओं से अनभिज्ञ है. यही कारण है की भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी चरम पर है. जो जहां है वही जनता की भावनाओं के खिलवाड़ कर अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’