शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय पर भेजने का आदेश जारी करें बीएसए

बलिया। आदर्श समायोजित शिक्षक/ शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह प्रवक्ता ने अन्य जनपदों की भांति बलिया में भी समायोजित शिक्षकों को स्कूल खुलने से पूर्व उनके मूल विद्यालय पर तैनाती का आदेश जारी करने की मांग की है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह के प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि जनपद में लगभग दो सौ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर आने-जाने वाले शिक्षामित्रों को कितनी परेशानी होती है, इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि एक तो शिक्षामित्रों को मानदेय महज दस हजार रुपए मिल रहा है. वह भी कई महीनों से बाकि पड़ा हुआ है. वैसे में घर से विद्यालय की दूरी दो सौ किलोमीटर शिक्षामित्र कैसे तय करेंगे यह समझ से परे है. उन्होंने जिलाधिकारी सहित बेसिक शिक्षा अधिकारी दोनों लोगों से स्कूल खुलने के पूर्व शिक्षामित्रों के मूल विद्यालय पर लौटाने का आदेश करने की मांग की है. ताकि शिक्षामित्र अपने पूरी उर्जा के साथ देश के भविष्य नौनिहालों की सेवा कर सके.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’