बैरिया(बलिया)। आज चकिया गांव में प्रधान पति अरुण सिंह के तत्वावधान में रोजेदारों के लिए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम पंचायत के अलावा आस पास के गांवों के रोजेदारों ने भाग लिया.
इफ्तार पार्टी में मुस्लिम समुदाय के रोजेदारों के साथ हिन्दू समुदाय के लोगों ने बैठ कर उनके साथ सहभागिता की और गंगा जमुनी तहजीब को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर रोजेदारों ने आपनी प्रेम, मुहब्बत, अमनो चैन व सबके तरक्की व खुशहाली की दुआ मांगी. आयोजक अरुण सिंह हर रोजेदारों से मिल कर उन्हे रमजान माह व ईद की बधाई दी तथा हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिया.
इस अवसर पर अरुण सिंह प्रधानप्रतिनिधि, रामजी सिंह (अध्यापक), निर्मल यादव, विनय सिंह, संतोष वर्मा, निर्भय नारायण सिंह छात्रनेता, अब्दुल गफ्फार, कैसर अहमद, वशीर अहमद, अब्दुल मजीद, जुमा दीन, मुन्ना, मुमताज आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.