आज सेवा निवृत्त हो रहे हैं आईपीएस आरएन सिंह

लखनऊ। आईपीएस  आरएन सिंह  31 दिसम्बर 2016 को सेवा निवृत्त हो रहे हैं. आज नागरिक सुरक्षा कार्यालय, बख्शी तलाब पर प्रदेश के कई वरिष्ठ आईपीएस की उपस्थिति में समस्त स्टाफ ने गार्ड आफ आनर के साथ उन्हें बिदाई दी.

उपस्थित अपार जन समूह के बीच से एक ही ध्वनि गूंज रही थी कि चलते चलते डीजी महोदय ने विभागीय हित मे कई महत्ववपूर्ण कार्य किए.

श्रद्धा से अवनत स्टाफ के मनोभाव से उनकी लोकप्रियता  की झलक साफ साफ दिखाई दे रही थी. बिदाई कार्यक्रम में हजारो की संख्या में लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE