चार मेडिकल की दुकानों की जांच, तीन नमूने लिये

बलिया . औषधि निरीक्षक सिधेश्वर शुक्ल ने बुधवार को गड़वार रोड पर चल रही चार दवा की दुकानों का निरीक्षण किया. इसमे से एक दवा की दुकान से तीन दवाओं के नमूने लिये गये दवाओ के नमूनों को जांच के लिये लैब में भेजा जायेगा. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही होगी.

श्री शुक्ल ने बताया कि गड़वार रोड पर संचालित न्यू दवा सागर, न्यू केजीएंन, आर्यन दवा केन्द्र व आर्यन दवा स्टोर की जांच की गयी. चारो दुकानों के कागजातों का निरीक्षण किया गया. इसमे एक दुकान से तीन दवाओं के नमूने लिये गये. संग्रहित नमूनों को जांच के लिये भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने कर बाद कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी. निरीक्षण के समय वरिष्ठ लिपिक रविशंकर पाण्डेय भी थे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE