

बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव में शराब पीने को लेकर हुए विवाद में जीजा ने साले का कान काट लिया. दूसरे दिन गुस्साए साले ने अपने जीजा के खिलाफ थाने में तहरीर दी. पुलिस ने जीजा को हिरासत में लेकर साले का मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
भीखमपुर गांव में संतोष राम निवासी अगरसंडा बुधवार की शाम को ससुराल पहुंचा और दिव्यांग बड़े साले के साथ शराब पीने लगा. इसी दौरान छोटा साला बबलू आ गया और शराब की मांग करने लगा. इस पर जीजा ने शराब खत्म होने की बात कही, जिससे नाराज साले ने जीजा से हाथापाई करने लगा. इस दौरान बबलू ने जीजा का हाथ काट दिया. इससे नाराज जीजा ने भी उसे पटककर दांत से कान काट लिया. इस घटना में कान अलग हो गया। दोनों गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं.
