अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर भाजपा ने लगाया नेत्र परीक्षण शिविर

रेवती. अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कस्बा रेवती स्थित पोस्ट आफिस के प्रांगण में शुक्रवार के दिन भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश पाण्डेय के सौजन्य से नेत्र शिविर लगाया गया. शिविर में नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों का नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित किया गया.

बलिया आई केयर सेन्टर के नेत्र चिकित्सक डॉ ए. अमीन, सहायक टेक्नीशियन अखिलेश सिंह ने उक्त शिविर में कुल 284 मरीजों का नेत्र जाँच की. डॉ अमीन ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकतम मोतियाबिंद और आँखों से पानी आने की शिकायत मिली है ,मरीजों को निःशुल्क दवा व उचित सलाह देकर ,दो दिन बाद जरूरत के हिसाब से चश्मा देने को कहा गया है .

इस मौके पर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष विजय बहादुर उपाध्याय,विहिप के जिला सहमंत्री संजीव उर्फ बब्लू दुबे, अंकित मिश्रा,आकाश साहनी,बीरेंद्र उपाध्याय आदि रहे.

(रेवती से पुष्पेंद्र तिवारी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’