मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करे इच्छुक बेरोजगार

live blog news update breaking

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन करे इच्छुक बेरोजगार

बलिया. एस के सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग तथा उद्यमिता विकास केंद्र बलिया ने बताया है कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2023-24 में उद्यम की स्थापना के इच्छुक बेरोजगार व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे हैं.

योजनान्तर्गत उद्योग क्षेत्र की इकाई हेतु अधिकतम रुपया 25.00 लाख एव सेवा क्षेत्र इकाईयों हेतु अधिकतम रू0 10.00 लाख की धनराशि बैंको के माध्यम से ऋण के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा.

कुल परियोजना लागत का 25 प्रतिशत, उद्योग क्षेत्र में अधिक्तम रू० 6.25 लाख तथा सेवा क्षेत्र हेतु अधिक्तम रू0 2.50 लाख की सीमा तक, मार्जिनमनी (अनुदान) उपलब्ध कराया जायेगा, उद्यम के 02 वर्ष तक सफल संचालन के उपरान्त अनुदान में परिवर्तित हो जायेगा. इसके लिए आवेदक उ०प्र० के सम्बन्धित जनपद का मूल निवासी होना चाहिये एवं उसकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होनी चाहिये.

आवेदक की न्युनतम शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल अथवा समकक्ष उत्तीण होना चाहिये. आवेदन केवल ऑन लाइन स्वीकार किये जायेगें. http://www.diupmsme.upsdc.gov.in या https://niveshmitra.up.nic.in/ वेबसाइट पर किया जा सकता है.अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, बलिया में सम्पर्क किया जा सकता है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’