जिलाधिकारी ने की बैठक, अधिकारियों, कर्मचारियों को दिए निर्देश 

​रेवती (बलिया)। निकाय चुनाव के मद्देनजर स्थानीय थाना प्रांगण में रविवार को आयोजित बीएलओ, लेखपाल, सचिव, रोजगार सेवक सफाई कर्मी एवं चौकीदारों की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने कहा कि हर हाल में निकाय चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने में आपकी भूमिका अहम है. कहा कि अगर किसी की का कोई कार्यक्रम हो तो वहां कर्मचारी अथवा अधिकारी अपनी समस्याओं से हमें अवगत करा दें, ताकि समय रहते उसकी ड्यूटी बदल दिया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टियां एवं क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा सिंबल दिया गया है. इसलिए यह चुनाव अधिक संवेदनशील होगा. उन्होंने कहा कि नगर के सटे 10 किलोमीटर के दायरे में स्वामित्व, दीवानी, जमीनी विवाद, रास्ता या कोई अन्य विवाद हो उसको चुनाव तक स्थगित करें. अगर इसकी अवहेलना हुई तो संबंधित कर्मी सस्पेंड किए जाएंगे. 10 किलोमीटर के एरिया में अगर कहीं अवैध शराब बनाने की बात सामने आई तो थानाध्यक्ष, एक्साइजकर्मी, लेखपाल तथा सफाई कर्मी जवाब देह होंगे. कस्बे से सटे 1 किलोमीटर का दायरा कस्बा के अंतर्गत माना जाएगा. उस दायरे में 110,107/16 की कार्यवाही कर असामाजिक तत्वों को पाबंद कर ले. बाहरी जिले, प्रांत से अगर कोई असमाजिक तत्व कस्बे में प्रवेश करता है, तो इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दें. कस्बे के सटे 1 किमी के दायरे में चुनाव आचार संहिता प्रभावी रहेगा. ऐसी जगहों पर कोई ऐसा कार्यक्रम नहीं होगा जिससे कि चुनाव प्रभावित हो. असामाजिक या धार्मिक उन्माद फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उस पर गैंगस्टर, एनएसए के तहत कार्यवाही सुनिश्चित होगी. आप लोग उम्मीदवारों द्वारा कराए जा रहे मीटिंग हो कार्यक्रमों की हर एक्टिविटी पर निगाह रखें, तथा अधिकारियों को सूचित करें. कहा की गाड़ियों का भ्रमण पूर्णतया प्रतिबंध प्रतिबंधित रहेगा. अध्यक्ष के लिए दो प्रचार वाहन तथा सदस्य के लिए एक प्रचार वाहन की अनुमति होगी. बिना नंबर की गाड़ियों पर विशेष निगाह रखें. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोई कार्यक्रम तथा लाउडस्पीकर नहीं बजेगा. पहली बार चुनाव में महिला कर्मियों की ड्यूटी लगेगी. ऐसे में शौचालय की व्यवस्था बूथों पर पहले से ही सुदृढ़ हो जाना चाहिए. लेखपाल, सचिव आदि की टीमों द्वारा मतदाता के घर डोर टू डोर घूमकर मतदाता पर्ची पहुंचाई जाएगी. टीम के सदस्य मतदाता पर्ची देने के पश्चात घर के मुखिया से अवश्य ही हस्ताक्षर करा लें. अगर कोई दो लाख से अधिक की धनराशि लेकर घूमता है, तो वह संदिग्ध माना जाएगा. पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने कहा कि पुलिस अपना कार्य कर रही है. अगर कहीं संदिग्ध बात दिखे तो आप तत्काल पुलिस को सूचित करें. तुरंत कार्यवाही की जाएगी. बैठक में एसडीएम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी, सीओ बैरिया उमेश यादव, तहसीलदार बांसडीह डीएम गौतम, बीडीओ नन्दलाल कुमार, थानाध्यक्ष कुमार प्रभात सिंह आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’