डाक बंगले पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर लिया उनसे मशविरा, सुनी समस्याएं
बैरिया (बलिया)। भाजपा सांसद भरत सिंह गुरुवार को बैरिया डाक बंगला परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी. कुछ समस्याओं का तुरन्त समाधान के साथ ही शेष के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया.
भाजपा सांसद भरत सिंह बैरिया डाक बंगला में कार्यकर्ताओं की बैठक में सीओ बैरिया उमेश कुमार व कोतवाल बैरिया गगनराज सिंह को बुलाया. कार्यकर्ताओं से परिचय कराया और उनके समस्याओं व सुझावों को गंभीरता से लेने की सलाह दी. वहीं कार्यकर्ताओं की सलाह पर सांसद ने बैरिया तिराहे पर मैनेजर सिंह के प्रतिमा के नीचे तीन लाख 83 हजार रुपये की लागत से एक सप्ताह से भीतर एक आरओ प्लांट लगवाने की बात कही. वहीं मूनजी बाबा के कुटी बैरिया में भी आरओ प्लांट लगाने की घोषणा की. सांसद ने बैरिया में पांच किमी भूमिगत विद्युत केबिल लगाने के साथ-साथ मिर्जापुर में रैन बसेरा बनवाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मान सम्मान मेरे एजेंडे में सर्वोपरि है.
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा, रमाकान्त पाण्डेय, भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह, मंटू बिंद, बड़क सिंह, अरुण चौबे, वीरेंद्र शर्मा, तेजनारायण मिश्र, धर्मेंद्र सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.