बलिया। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के एकौनी और कपूरी ग्राम सभा में आयोजित जनचौपाल में अधिकारियों संग जनता की समस्याएं सुनी तथा सम्बंधित को मौके पे निस्तारण का निर्देश दिया. इस दौरान जनता ने गावँ में सड़क निर्माण, विद्युत विभाग के जर्जर तार व खंभों को बदलने, परिवर्तकों की क्षमता वृद्धि , प्रधानमंत्री आवास , राशन कार्ड के सत्यापन, शौचालय निर्माण आदि की मांग रखी. मंन्त्री ने पात्रता के आधार पर सभी कार्यों को कराने के लिए आश्वस्त किया. खंड विकास अधिकारी गड़वार/हनुमानगंज ने विकास विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया तथा जनता से आह्वान किया कि किसी भी कार्य में परेशानी या किसी कर्मचारी की लापरवाही हो तो मुझसे मिलें. कहा कि कोई व्यक्ति यदि रिश्वत की मांग करता हैं तो हमसे शिकायत करें .
तहसीलदार बलिया जितेंद्र सिंह ने राजस्व विभाग से सम्बंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा समस्याओं का मौके पे निस्तारण किया. जनता ने राजस्व समस्याओं में आने वाली समस्याओं को शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. जिला उद्यान अधिकारी सुभाष राय ने औद्यानिक, बागवानी, फूल व सब्जी की खेती के सम्बन्ध में सरकार की योजनाओं और अनुदान के बारे में बताया और लोगों से आगे आने को प्रेरित किया. बिजली बिभाग के एसडीओ ने विद्युत समस्याओं को सुना. इस अवसर पर सम्बंधित गांवो के ग्राम प्रधान, लेखपाल, थाना प्रभारी फेफना विनीत मोहन पाठक, सेक्रेट्री, नन्दलाल सिंह, टुनटुन उपाध्याय, विजय वर्मा, अभय वर्मा, राजेश सिंह, प्रभु नारायण सिंह, भोला ओझा, मुन्ना बहादुर सिंह, अजय सिंह, प्रेम सिंह आदि उपस्थित रहे.