बलिया में खुला इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट

बलिया लाइव ब्यूरो

बलिया। इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट का उद्घाटन जिला परिषद बाजार, रामलीला मैदान, बलिया में समाज सेविका जानकी देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इंदिरा कला विश्वविद्यालय खैरागढ़ से फाइन आर्ट में एमएफए की डिग्री प्राप्त कर लौटी नम्रता द्विवेदी के निर्देशन में इस केंद्र का संचालन प्रारंभ हुआ.

INSTITUTE OF ART & CRAFT BALLIA 1

प्रतिभाओं को अपने शहर में ही मिलेगा कला का विधिवत प्रशिक्षण – नम्रता

केंद्र संचालिका नम्रता द्विवेदी ने बताया कि बच्चों को कला में विधिवत प्रशिक्षण के लिए बलिया में इस प्रकार के किसी इस्टीट्यूट की कमी थी. इंस्टिट्यूट से यह कमी पूरी हो जाएगी. इसी उद्देश्य से इसे यहां खोलने का निर्णय लिया गया. उन्होंने बताया कि संस्थान में बच्चों के साथ ही बड़ों को भी कला के विभिन्न स्वरुपों में विभिन्न प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संस्थान के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयारी कराई जाएगी. इस मौके पर कला प्रशिक्षक अनिल पांडेय, डॉ इफ्तेखार का बृज किशोर द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, प्रियंवद दुबे, उर्मिला द्विवेदी, अरविंद कुमार गुप्त, लक्ष्य द्विवेदी, अमित पांडेय, गोकुल प्रदीप पांडेय, शशि भूषण मिश्र, श्रीप्रकाश मिश्र, परमपद द्विवेदी, अजय सिंह, विकास अधिकारी सीवी राय, शिक्षा अधिकारी सीताराम ओझा, अजीत गुप्ता, गणेश यादव आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’