DM शिवरामपुर व गंगापुर के गंगा से कटान का किए निरीक्षण, दिए निर्देश

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने गुरुवार को शिवरामपुर घाट एवं बेलहरी ब्लॉक के ग्राम गंगापुर में बाढ़ क्षेत्र से हो रहे कटान एवं बाढ़ क्षेत्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शिवरामपुर घाट पर बाढ़ से हो रहे कटान का जायजा लिया और ग्रामीणों से बाढ़ से हो रहे कटान के बारे में जानकारी प्राप्त की और सरकारी कार्यो के वस्तुस्थिति से अवगत हुए. जिलाधिकारी ने बेलहरी ब्लॉक के ग्राम गंगापुर तथा सुनार टोला जाकर संबंधित ठेकेदार जेई को सख्त निर्देश दिया कि बाढ़ से हो रहे कटान को रुकने की व्यवस्था की जाए. ठेकेदार जेई को निर्देश दिया कि आप कठिन परिश्रम मेहनत और लगन से कार्य करें. अगर इसमें किसी प्रकार की लापरवाही होती है तो आपका कार्य किसी दूसरे को दे दिया जायेंगा. बाढ़ निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अश्वनी कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE