

बैरिया (बलिया)। दुबहर थाना अंतर्गत हाईवे पर घोड़हरा चट्टी के आगे के मोड़ पर कोहरा के चलते शनिवार की देर रात एक इनोवा गाड़ी हाइवे के किनारे के खड्ड में जा गिरी. इनोवा पर सवार एक नवविवाहिता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका इलाज बलिया जिला अस्पताल में चल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बैरिया के प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार वर्मा मंटन अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ बलिया में अपने भांजे के जन्मदिन पार्टी में शरीक होकर गांव वापस लौट रहे थे. घोड़ाहरा चट्टी के आगे वाले मोड़ पर कोहरा की वजह से इनोवा गाड़ी असंतुलित होकर खड्ड में जा गिरी. घटना में नवविवाहिता खुशबू वर्मा (22) पत्नी पंकज वर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पंकज वर्मा, रामकुमार वर्मा, शिवकुमार वर्मा मंटन, लालू वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है.
