सुखपुरा(बलिया)। थाना क्षेत्र के भलुहीं ग्राम में सोमवार को सुबह सांढ़ के हमले से एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनकी हालत काफी गम्भीर है. गांव के हीरा राजभर( 66) सुबह 4 बजे के लगभग शौच करने अपनी पत्नी के साथ खेतों की तरफ जा रहे थे कि अचानक एक जख्मी सांढ़ ने उन पर हमला कर दिया. सांढ़ का हमला इतना जोरदार था कि इसके हमले से वह बुरी तरह घायल हो गए.आस-पास के लोगों ने पहुंच कर सांढ़ के हमले से हीरा राजभर को बचाया. तबतक सांढ़ ने हीरा को कई बार जमीन पर उठा कर पटक दिया था. जिससे उनके सिर और शरीर के कई अन्य हिस्से पर गम्भीर चोट लग चुकी थी. उनका सिर फट गया था और जमीन काफी रक्त भी फैला था. बताते हैं कि किसी ने सांढ़ को भाला मार दिया था. बदहवासी की हालत में वह भाग रहा था. इसी दरमियान उसके बीच हीरा राजभर आ गए. जिन पर उसने अपना सारा क्रोध निकाल दिया. गंभीर रूप से घायल हीरा राजभर को समाजसेवी सुभाष व अन्य ने एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.