बिल्थरारोड (बलिया)। नगर स्थित ओम गैस एचपी गैस एजेंसी के द्वारा सोनाडीह में गैस उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एक कैम्प का आयोजन किया गया. गैस एजेंसी के संचालक ओमप्रकाश सर्राफ ने कहा कि हम लोग अधिक से अधिक खाना बनाने के लिए गैस का उपयोग करे. ईंधन के रूप लकड़ी का प्रयोग करने के लिए वृक्षों की कटान होती है. जिसके चलते हमारा पर्यावरण दूषित होता है. इसे बचाने के लिए हम लोग गैस का प्रयोग करें. आज हमारा देश विकास की और गतिशील है. प्रधानमंत्री जी भी हर घरो में एलपीजी सिलेंडर पहुँचाने का वादा किया है. कैम्प में ओम गैस एजेंसी के टेक्नीशियनों द्वारा सोनाडीह, दोथ, टँगुनिया आदि ग्रामीण क्षेत्रो से आये भारी संख्या में महिलाओं व पुरुष गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को ईंधन संरक्षण, सुरक्षा व रख रखाव के साथ साफ सफाई के बारे में जानकारी दी, साथ ही लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन भी दिया गया. प्रोजेक्टर के माध्यम से गैस सिलेंडर से सम्बंधित जानकारी दी गयी.