बलिया। कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक सूचना कार्यक्रम के तहत विकास खण्ड नवानगर के इसार पीथापट्टी के साधन सहकारी समिति पर एक कृषि निवेश मेले का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन ग्रामप्रधान सिसोटार विश्राम चैधरी ने दीप जलाकर किया.
इसे भी पढ़ें – बालक दास मठ में कृषि मेला व गोष्ठी सम्पन्न
मेले में कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बेहतर खेती के टिप्स दिये. साथ ही विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया. इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी जेपी यादव ने किसानों को रबी की फसलों के पूर्व खाद की उपलब्धता के बारे में बताया. जिला कृषि रक्षा अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किसानों को कृषि रक्षा अनुभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. किसानों को फसलों में पाये जाने वाले हानिकारक रसायन के अवशेषों से होने वाले नुकसान का वर्णन किया.
इसे भी पढ़ें – सोहावं में कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन
किसानों को पारदर्शी किसान सेवा योजना के तहत कृषकों के पंजीकरण कराने तथा डीबीटी के बारे में विस्तार से बताया गया. तकनीकी सत्र में कृषि रक्षा विशेषज्ञ डॉ. गोपाल जी यादव ने कृषकों को फसल में लगने वाले कीट व उससे उपाय की जानकारी दी. किसानों ने भी खरीफ की फसलों में लगने वाले रोग आदि से बचाव के तमाम सवाल पूछे. जिससे बचाव के उपाय कृषि रक्षा विशेषज्ञों ने दिया.
इसे भी पढ़ें – अन्नदाताओं को दिए गए बेहतर खेती के टिप्स
कृषि वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश ने किसानों को जैविक खेती के गुर सिखाये. साथ ही जीवामृत बनाने की विधि को बताया. फसलों की बुवाई में वैज्ञानिक तकनीक तथा यंत्रों के प्रयोग के बारे में बताया. इस अवसर पर भारी संख्या में किसान मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें – किसानों को दिए गये जैविक खेती करने के टिप्स